छत्तीसगढ़ : मंदिर को चोरों ने फिर बनाया निशाना…बेशकीमती शिवलिंग ले उड़े शातिर, जांच में जुटी पुलिस

1
000

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में बीते रात अपराधिक तत्वों ने शिवलिंग को निशाना बनाया है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ओखर गांव के गतवा तालाब स्थित शिव मंदिर में अपराधिक तत्वों ने मंदिर के शिवलिंग की चोरी का मामला सामने आया है। इससे पहले भी मस्तूरी क्षेत्र में प्रसिद्ध मंदिर से मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आ चुकी है।बताया जा रहा हे की जिस शिवलिंग की चोरी हुई है वह बेशकीमती ग्रेनाइट से निर्मित है, यही वजह मानी जा रही है की अपराधिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिस तरह से अब चोर मंदिरों को निशाना बना रहे है, वह दर्शाता है कि पुलिस का खौफ इनके अंदर नही है। हालाकि, अब शिवलिंग के चोरी होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वही उम्मीद की जा रही है की चोरी में लिप्त अपराधिक तत्व के लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ : मंदिर को चोरों ने फिर बनाया निशाना…बेशकीमती शिवलिंग ले उड़े शातिर, जांच में जुटी पुलिस

  1. I am really impressed together with your writing abilities as well as with the structure for your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way keep up the excellent quality writing, it is rare to look a great blog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed