छक्के छुड़ाएगी खरपतवार नाशक दवाओं की कीमतें

2766

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 मई 2020

सावां, आलूबन, चौड़ी पत्ती और शोभना फिर बनेगी मुसीबत

भाटापारा। खरपतवार नाशक दवाओं में किसानों का सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा नॉमिनी गोल्ड की खरीदी छक्के छुड़ाने जा रही है। इस बार इसकी प्रति लीटर खरीदी पर किसानों को 3500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बोनी पूर्व तैयार होने वाली खरपतवार नष्ट करने के लिए साथी प्रति एकड़ छिड़काव के लिए 80 ग्राम का पैक 200 रुपए में मिलेगा। याने हर जरूरी खरपतवार नाशक दवाओं की कीमतों में इस बार जोरदार इजाफा हुआ है।

खरीफ सत्र की दस्तक के पहले कीटनाशक सहित खरपतवार नाशक दवाओं के बाजार में इन से संबंधित दवाओं की कीमतों ने इस बार जोरदार छलांग लगाई है याने किसानों को खरपतवार नष्ट करने में जो पैसे लगने वाले हैं उसकी व्यवस्था अभी से करनी होगी नहीं तो यह खर्च खेती का बजट बढ़ा सकता है। बीते 5 साल से खरपतवार नाशक दवाओं में किसानों का विश्वासपात्र बन चुका नॉमिनी गोल्ड में कीमत को लेकर जो छलांग लगाई है वह हैरत में डालने वाली है। हालांकि अभी अभी डिमांड शुरू नहीं हुई है लेकिन पूछताछ चालू हो चुकी है।

हर साल ये खरपतवार
खरपतवार में जिन प्रजातियों ने खेतों में मजबूती से जगह बनाई है इसमें सावां को शीर्ष पर रखा जा सकता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आलू बन है। इसे सबसे ज्यादा नुकसान और जिद्दी माना गया है क्योंकि यह जमीन से चिपककर फैलता है। खींचे जाने पर जो हिस्सा टूट कर रह जाता है उसे नए पौधे बन जाते हैं। तीसरे नंबर पर शोभना को रखा गया है। इसकी जड़े इतनी मजबूत होती है कि उखाड़े जाने पर टूट जाएगी लेकिन समूल नहीं निकाली जा सकती। अंत में चौड़ी पत्ती नामक खरपतवार है। यह भी जमीन से चिपक कर फैलती है इसलिए इन्हें नष्ट करने के लिए खरपतवार नाशक का छिड़काव किया जाता है क्योंकि यह धान के पौधों की प्राकृतिक बढ़त को रोकते हैं।

खर्च करनी पड़ेगी ज्यादा रकम

खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसान हर साल अच्छी खासी रकम खर्च करते हैं लेकिन बीज के साथ और छूट गए खरपतवार के नए बीज के साथ खेतों में पहुंच जाते और इतनी ही संख्या में फिर से फैल जाते हैं। कुछ खरपतवार की संख्या जरूर कम हुई है लेकिन सावां, आलू बन, चौड़ी पत्ती और शोभना जैसे खरपतवार को समूल नष्ट नहीं किया जा सका हैं। इस बार इन्हें नियंत्रित करने के लिए नॉमिनी गोल्ड प्रति लीटर 32 से 3700 रुपए, साथ ही 80 ग्राम का पैक 200 रुपए सफाचट 300 रुपए लीटर और पैरेट वार की प्रति लीटर की खरीदी पर 350 रुपए खर्च करने होंगे।

धान बीज में आने लगी गर्मी
खुले बाजार में बारीक धान के बीज की पहुंच हो चुकी है। इस समय सबसे ज्यादा मांग वाला सियाराम धान का बीज प्रति क्विंटल 6500 रुपए क्विंटल पर मिल रहा है। यह 10 किलो के पैक में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 650 रुपए है। सरना को हमेशा से ज्यादा उत्पादन देने वाली प्रजाति का दर्जा मिला है।

इसको 10 किलो का पैक 600 रुपए में मिल रहा है याने प्रति क्विंटल की खरीदी पर किसानों को 6000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इधर सोसायटियों में महामाया और सरना के बीज पहुंच चुके हैं। जिनकी बिक्री क्रमशः 2260 और 2200 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर दी जा रही है। खुले बाजार में कीमतों को लेकर किसानों की पूछताछ जारी है लेकिन मांग का दबाव महामाया पर भी सबसे ज्यादा बने रहने की संभावना है जिनके बीज अभी पहुंचे नहीं है।

About The Author

2,766 thoughts on “छक्के छुड़ाएगी खरपतवार नाशक दवाओं की कीमतें

  1. I’m the business owner of JustCBD Store company (justcbdstore.com) and I am currently planning to expand my wholesale side of company. I am hoping someone at targetdomain share some guidance ! I considered that the most effective way to accomplish this would be to talk to vape companies and cbd retailers. I was hoping if anybody could recommend a reliable site where I can get CBD Shop Database I am presently taking a look at creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. Not exactly sure which one would be the most suitable option and would appreciate any advice on this. Or would it be easier for me to scrape my own leads? Suggestions?

  2. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post
    was good. I don’t know who you are but certainly you’re going to a
    famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

  3. I’ll right away seize your rss feed as I can’t to
    find your e-mail subscription link or newsletter service.

    Do you’ve any? Please let me understand in order that I may just subscribe.
    Thanks.

  4. Hmm it looks like your site ate my first comment (it was super long)
    so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog.
    I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything.
    Do you have any suggestions for first-time blog writers?
    I’d really appreciate it.

  5. Have you ever considered about adding a little bit more than just your articles?
    I mean, what you say is valuable and all. Nevertheless just imagine if you added some great visuals or videos to give your posts more, “pop”!
    Your content is excellent but with pics and video clips,
    this site could certainly be one of the greatest in its field.

    Amazing blog!

  6. I’m impressed, I have to admit. Seldom do I encounter a blog that’s both equally educative and amusing, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head. The issue is something that too few people are speaking intelligently about. I’m very happy I came across this in my hunt for something regarding this.