ब्रेकिंग : प्रधान आरक्षक समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…एसपी ने इस वजह से किया लाइन अटैच

1
j555

सक्ती। जिले में जब से नई एसपी अंकिता शर्मा आई है, तब से पुलिसिंग व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद की जा रही है। वहीं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसी के तहत एसपी अंकिता शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

बता दें कि कार्य में लापरवाही बरतने पर जैजैपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्रवण खूंटे, डभरा में पदस्थ दो आरक्षक किशोर साहू व अनिल श्रीवास के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शिकायतें को संज्ञान में लेकर तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया। एसपी अंकिता शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि चाहे कोई भी हो कार्य में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

About The Author

1 thought on “ब्रेकिंग : प्रधान आरक्षक समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…एसपी ने इस वजह से किया लाइन अटैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *