नील आईलैंड/शहीद द्वीप जैसा हमने देखा…नीले पानी से घीरा आईलैंड का आकर्षित करता अदभुत नजारा

1
IMG_4963

नील आईलैंड/शहीद द्वीप जैसा हमने देखा…नीले पानी से घीरा
आईलैंड का आकर्षित करता अदभुत नजारा

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 फ़रवरी 2024

नील आइलैंड । अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिण में स्थित है। खूबसूरत द्वीप प्रकृति की अनुपम छटा शत प्रतिशत शुद्ध प्राकृतिक का पर्याय स्वतः ही आकर्षित करता है। यह अथाह समुद्र के बीच द्वीप पर कहि कोई प्रदूषण नही, कोई उद्योग नही केवल हरीहर ही हरीहर चारो तरफ है।

हैवलॉक द्वीप से हम लोग मेकक्रूज से 18 फरवरी को 11 बजे रवाना होकर 12.30 को शहीद द्वीप नील आइलैंड पहुचे। आइये जाने पहले दोनों द्वीपों के नये नामकरण पर रोचक जानकारी, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री द्वारा पांच साल पहले अपने प्रवास पर हैवलॉक द्वीप का नाम नेता जी सुभाष चंद्र बोस को पुण्यस्मरण के साथ समर्पित करते हुये स्वराज द्वीप रखा गया है। वही नील आइलैंड का नाम शहीद द्वीप के नाम से जाना जाता है।यहां के प्रमुख साईड सीन में नेचुरल ब्रिज, भरतपुर बीच, सीतानगर सन साईड के लक्ष्मण नगर सूर्योदय दर्शन के लिए जाना जाता है।

यह द्वीप 32 वर्ग किलोमिटर में बसा हुआ है। बंगाल देश विभाजन के समय वहां से आये हिन्दू शरणार्थियों को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अनेक द्वीपों में बसाया गया है।इन्ही में से एक नील आइलैंड/शहीद द्वीप है ।यहां की जनसंख्या 4 से 5 हजार के बीच है।प्रमुख खेती धान, सुपाड़ी, नारियल केला व बास प्रमुख है। टूरिस्ट क्षेत्र होने कारण यहां का प्रमुख व्यवसाय केवल टूरिज्म ही है।

निकोबार द्वीपसमूह के इन द्वीपों में बिजली उत्पादन की अपनी कोई ब्यवस्था नही होती है। डीजी जनरेटर सेट से पूरा क्षेत्र को लाईट मिलता है । याने डीज़ल की खपत बहुत ज्यादा है । रिसॉर्ट का व्यवसाय वाले अपने स्वयं के जनरेटर से रखे हुये है। पर्ल रिसोर्ट सी साईड में हमारी टीम ठहर कर पूरा साईड विज़िट किये। आप सब भी अपनी सुविधा व समयानुसार अंडमान निकोबार द्वीपसमूह का भ्रमण व प्राकृतिक दर्शन जरूर करें।

About The Author

1 thought on “नील आईलैंड/शहीद द्वीप जैसा हमने देखा…नीले पानी से घीरा आईलैंड का आकर्षित करता अदभुत नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed