कोरबा के कटघोरा में फिर मिले 2 पॉजिटिव : छत्तीसगढ़ की ताजा स्थिति कुल हुए 33, एम्स में 23 भर्ती, 10 की स्वस्थ उपरांत छुट्टी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 अप्रैल 2020
रायपुर– कोरबा जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसमे एक पुरुष 39 वर्ष का और एक महिला 50 वर्ष शामिल है। दोनों मरीज कटघोरा के बताए जा रहे हैं। पहले ही वहाँ 21 लोग कोरोना संक्रमित थे, अब संख्या बढ़कर 23 ही गई है। वहीं कटघोरा और कोरबा के एक-एक संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। आज स्वास्थ सचिव भी कोरबा जिले में मौजूद थे ।लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेम्पलिंग भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है, जिनमें से 23 मरीजों का इलाज एम्स में अभी चल रहा है। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 7 और रविवार को एक ही दिन में 6 पॉजेटिव केस मिले थे। सोमवार को एक भी मरीज नहीं मिला था, लेकिन मंगलवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया और पिछले 48 घंटे के भीतर मरीजों की संख्या 15 हो गयी।
कोरोना अपडेट
रायपुर-5 स्वस्थ
बिलासपुर-1 स्वस्थ
राजनांदगांव-1 स्वस्थ
दुर्ग-1 स्वस्थ
कोरबा-1 स्वस्थ
कटघोरा-1 स्वस्थ
वर्तमान में कोरबा के कटघोरा से 21 मरीज का इलाज जारी है 2 अभी नए मरीज मिले। प्रदेश में अब कुल 23 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 10 स्वस्थ हो चुके है।
If you expect to acheter levitra at cheap prices if you purchase this great treatment online
My mother then types that he was going to mention it to the VA doctor today ya think?
The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola