कोरबा के कटघोरा में फिर मिले 2 पॉजिटिव : छत्तीसगढ़ की ताजा स्थिति कुल हुए 33, एम्स में 23 भर्ती, 10 की स्वस्थ उपरांत छुट्टी

141

भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 अप्रैल 2020

रायपुर– कोरबा जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसमे एक पुरुष 39 वर्ष का और एक महिला 50 वर्ष शामिल है। दोनों मरीज कटघोरा के बताए जा रहे हैं। पहले ही वहाँ 21 लोग कोरोना संक्रमित थे, अब संख्या बढ़कर 23 ही गई है। वहीं कटघोरा और कोरबा के एक-एक संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। आज स्वास्थ सचिव भी कोरबा जिले में मौजूद थे ।लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेम्पलिंग भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है, जिनमें से 23 मरीजों का इलाज एम्स में अभी चल रहा है। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 7 और रविवार को एक ही दिन में 6 पॉजेटिव केस मिले थे। सोमवार को एक भी मरीज नहीं मिला था, लेकिन मंगलवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया और पिछले 48 घंटे के भीतर मरीजों की संख्या 15 हो गयी।

कोरोना अपडेट

रायपुर-5 स्वस्थ
बिलासपुर-1 स्वस्थ
राजनांदगांव-1 स्वस्थ
दुर्ग-1 स्वस्थ
कोरबा-1 स्वस्थ
कटघोरा-1 स्वस्थ

वर्तमान में कोरबा के कटघोरा से 21 मरीज का इलाज जारी है 2 अभी नए मरीज मिले। प्रदेश में अब कुल 23 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 10 स्वस्थ हो चुके है।

About The Author

141 thoughts on “कोरबा के कटघोरा में फिर मिले 2 पॉजिटिव : छत्तीसगढ़ की ताजा स्थिति कुल हुए 33, एम्स में 23 भर्ती, 10 की स्वस्थ उपरांत छुट्टी

  1. I am the business owner of JustCBD Store brand (justcbdstore.com) and I’m presently aiming to broaden my wholesale side of company. It would be great if anybody at targetdomain can help me ! I considered that the best way to accomplish this would be to connect to vape companies and cbd stores. I was hoping if anybody could suggest a qualified site where I can buy CBD Shops Business Data I am currently checking out creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. On the fence which one would be the most ideal selection and would appreciate any advice on this. Or would it be simpler for me to scrape my own leads? Suggestions?

  2. The very next time I read a blog, I hope that it won’t disappoint me just as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, however I actually believed you’d have something interesting to talk about. All I hear is a bunch of moaning about something that you could possibly fix if you were not too busy looking for attention.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *