राहत भरी खबर, छत्तीसगढ़ के सभी उद्योग, फैक्टरियां, सूक्ष्म व लघु एवम मध्यम इकाइयों 15 अप्रेल से होंगे प्रारम्भ

2
images (51)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 अप्रैल 2020

रायपुर. लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के उद्योगों को खोलने का फैसला किया है. इससे एक बड़ा वर्ग राहत महसूस कर रहा है. फैक्ट्रियां शुरू होने से जहां छोटे उद्योगपति खुश होंगे, वहीं मजदूर वर्ग की रोजी—रोटी शुरू हो सकेगी. सरकार को भी आर्थिक लाभ मिल सकेगा.

इस आशय का आदेश आज जारी किया गया. उदयोग संचालनालय के अपर संचालक प्रवीण शुक्ला ने अपने एक आदेश में कहा है कि 14 अप्रैल यानि लाकडाउन खत्म होने के बाद से राज्य के सभी जिले में स्थापित समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों वाले उद्योग उत्पादन प्रारंभ कर सकेंगे. इसके लिए सभी जिलों के व्यापार एवं उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधकों को आवेदन पत्रों की सूची राज्य मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देश यह भी है कि औदयोगिक इकाईयों के प्रारूप में जानकारी प्राप्त करने के संबंध में स्थानीय औद्योगिक संघों को भी अवगत कराया जाए.

About The Author

2 thoughts on “राहत भरी खबर, छत्तीसगढ़ के सभी उद्योग, फैक्टरियां, सूक्ष्म व लघु एवम मध्यम इकाइयों 15 अप्रेल से होंगे प्रारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *