कोरबा /कटघोरा लिमका की ओर अग्रसर : 24 घंटे में 13 नये कोरोना मरीज

22
images (50)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 अप्रैल 2020

बिलासपुर। ऊर्जा नगरी कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक के बाद एक सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कटघोरा से 12 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। कटघोरा में शनिवार आधी रात को 7 नये मरीज मिले इसके बाद रविवार शाम तक 5 नए मरीज और मिले। इसके साथ ही पिछले 20 घंटों में यहां से 12 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इनमें से अधिकतर मरीजों का इलाज एम्स में किया जा रहा है वहीं नए मरीजों को एम्स लाने की तैयारी की जा रही है। रविवार की दोपहर को बिलासपुर में एक महिला की रिपोट पाॅजिटिव आने की झूठी खबर फैल गई थी।
दरअसल बिलासपुर की संदिग्ध और कटघोरा में कोरोना संक्रमित महिला का नाम एक होने के कारण अफवाह फैल गई थीं। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 32 लोग इस भयावह बीमारी की चपेट में आए है। 22 लोगों का इलाज जारी है। जिनमें से 10 का इलाज कर घर भेज दिया गया है। कटघोरा में मिले नए मरीजों के संदर्भ में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक ये उस नाबालिग के संपर्क में आए थे, जो तबलीगी जमात में शामिल होकर महाराष्ट्र के नागपुर से लौटा था, उसके बाद वह लोगों से मिलता रहा, जिसका परिणाम है कि प्रदेश जो कोरोना मुक्त होने की कगार पर पहुंच चुका था, वहां पर अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 22 पहुंच चुकी है। बहरहाल तबलीगी जमात को लेकर अब सरकार ने बेहद स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि वे सभी लोग खुद से होकर अपनी जानकारियां प्रशासन को सौंप दें, ताकि इस बढ़ती हुई संख्या को रोका जा सके और प्रदेश के अन्य लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

About The Author

22 thoughts on “कोरबा /कटघोरा लिमका की ओर अग्रसर : 24 घंटे में 13 नये कोरोना मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *