एक जनवरी से UPI ID से लेकर नए सिम कार्ड खरीदने के बदल जाएंगे नियम, जानें
Rules Will Change From The New Year: कुछ ही घंटों में नए वर्ष यानी 2024 की शुरुआत हो जाएगी। नए साल कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। तो आइए जानें नए साल में क्या कुछ बदल जाएंगे।
महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी की घोषणा मार्च महीने में सकती है। हालांकि, अब तक यह लागू 1 जनवरी से होता रहा है। भत्ता 4 फीसदी तक बढ़या जा सकता है। अगर 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। और भत्ता 50 फीसदी या उससे ज्यादा होगा तो HRA रिवाइज हो जाएगा।रिवाइज बैंककेंद्रीय रिजर्व बैंक के मुताबिक रिवाइज बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने की अंतिम तिथि आज 31 दिसंबर 2023 तक है। ऐसा नहीं करने पर लॉकर फ्रीज कर दिया जाएगा। वहीँ जिन ग्राहकों ने बीते साल यानी 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले बैंक लॉकर अनुबंध जमा किया था, उन्हें एक संशोधित कॉन्ट्रैक्ट साइन करके बैंक ब्रांच में जमा करना होगा।सिम कार्ड के लिए नए नियमएक जनवरी 2024 में नये सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदल जाएंगे। अब KYC की जगह पेपरलेस केवाईसी की प्रक्रिया करनी होगी। वहीं बायोमेट्रिक के जरिए भी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है।UPI आईडी एक जनवरी से साल भर से बंद यूपीआई आईडी बंद कर दिए जाएंगे। NPCI ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स PhonePe, Google Pay, Paytm और BHIM App को ऐसा करने के आदेश दिए है। अब एक साल से अधिक समय से बंद UPI ID को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।LPG सिलेंडर सस्ते नए साल यानी 1 जनवरी से राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, इसका लाभ सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। बता दें कि बीजेपी ने अपने चुनावी वायदे में इसका ऐलान किया था. जबकि नए साल पर घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों पर सरकारी तेल कंपनियां भी फैसला ले सकती हैं।