बड़ा सड़क हादसा : तेज रफ्तार हाईवा और ऑटो में जोरदार टक्कर…4 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश। सीधी में तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुरवा गांव में दोपहर करीब 3 बजे की है। बताया जा रहा है कि ऑटो सीधी से शिवपुरवा की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे हाईवा से ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। वहीं मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।