जियो ने लेकर आया है बेहतरीन प्लान…मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी…मात्र इतने रुपये में
नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं, तो आपको अच्छा और सस्ता रिचार्ज प्लान चाहिए होता है, जिसमें अधिक दिनों की वैलिडिटी हो। जियो ने आपके लिए एक ऐसा प्लान लाया है जिसमें मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी ! मात्र 895 रुपये – इस रिचार्ज प्लान की कीमत 900 रुपये से कम है, और आपको वैलिडिटी के लिए 336 दिन मिलते हैं।24GB इंटरनेट डेटा – यह प्लान आपको 24GB इंटरनेट डेटा भी प्रदान करता है, जिसे आप अपनी सर्फिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं।
हर 28 दिन पर 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट – आपको हर 28 दिन पर 2GB की हाई-स्पीड इंटरनेट सुबह तक मिलता रहेगा, जो आपकी डेटा उपयोग की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेजिंग – इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉल्स और हर रोज़ 100 मैसेज मिलेंगे।
विशेष ऑफर – यह रिचार्ज प्लान केवल जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए है, जो इस फायदे का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस रिचार्ज के प्रयोग करने के लिए आप नज़दीकी जिओ स्टोर से जाकर फ़ोन ले सकते हैं और उसमें अपना नया सिम या पुराना सिम इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी वजह से आपको पूरे साल की वैलिडिटी महाराज 895 रुपये मिल जाएगी।