इंटरनेशनल दिव्यांग डांस प्रतियोगिता दिल्ली में दिव्यांग राधेश्याम एवं चंचला ने दी शानदार प्रस्तुति
इंटरनेशनल दिव्यांग डांस प्रतियोगिता दिल्ली में दिव्यांग राधेश्याम एवं चंचला ने दी शानदार प्रस्तुति
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 दिसबंर 2023
रायगढ़। अपने हुनर के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है, वहीं अपनी कला का शानदार प्रदर्शन रहा है। दिव्यांग राधेश्याम पवार और चंचला पटेल जे ऐस पी फाउंडेशन जिंदल आशा की विशेष शिक्षिका दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल दिव्यांग डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम संभव 2023 में शामिल हुए और देशभक्ति गीत पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी दोनों कलाकारों ने आई लव माय इंडिया देशभक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति दी।राधेश्याम पवार और चंचला पटेल आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली इंटरनेशनल लेवल प्रोग्राम में पहुंचे जहां दुनिया के 11 देश सम्मिलित हुए राधेश्याम पवार ने इंटरनेशनल लेवल पर किया। राधेश्याम पवार दोनों पैरों से दिव्यांग होते हुये भी और चंचला एक पैर से दिब्यांग,अपनी कलाओं से दूसरों का मनमोहन लेते हैं। हाल ही में संभव 2023 अल्पना नायक इंटरनेशनल प्रोग्राम में ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश भूटान इंडोनेशिया म्यांमार नेपाल रसिया श्री लंका थाईलैंड नागालैंड और इंडिया से खंडवा मध्य प्रदेश उज्जैन मध्य प्रदेश जम्मू कटरा अल्पना न्यू दिल्ली पंजाब महाराष्ट्र अहमदाबाद गुजरात अपना बेहतर प्रोग्राम दिखाया है।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष इंटरनेशनल लेबल पर यह प्रोग्राम आयोजित होता है जिसमें कई देश के कलाकार सम्मिलित होते हैं, दिव्यांग राधेश्याम पवार की पार्टनर चंचला पटेल जो की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैं उन्होंने इस प्रोग्राम में राधेश्याम पवार के साथ डांस में पार्टनर की भूमिका निभाई दोनों के माध्यम से बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अपूर्व आइ ए एस सेक्रेटरी गोवर्मेंट ऑफ इंडिया के सामने अपना प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए संस्था के पदाधिकारी एवं अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।चंचला अभी विशेष शिक्षिका के रूप में कार्य किया था जे एस पी फाउंडेशन रायगढ़ में और वह हमेशा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर आगे आते हैं।