छात्रों के लिए आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस से संबंधित सेन्सेटाईजेशन प्रोग्राम: कुलपति एडीएन वाजपेई के आतिथ्य में

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 नवम्बर 2023

बिलासपुर।विभाग द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस से संबंधित सेन्सेटाईजेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय हाई स्कूल बैमा-नगोई, बिलासपुर के 60 छात्राओं ने भाग लिया। पूरे प्रोग्राम का आयोजन विभाग द्वारा गठित ए.आई. क्लब के छात्रों द्वारा किया गया। इस एक दिवसीय प्रोग्राम को दो सत्रों में विभाजित किया गया था। जिसमें प्रथम सत्र में क्लब के छात्रों ने रोबोट में तथा अन्य युक्तियों में प्रयोग किए जाने वाले सेंसर के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात छात्राओं को कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी प्रदान की गयी जिसमें कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर से संबंधित जानकारियां सम्मिलित थी। भोजन अवकाश के उपरांत 15-15 के चार समूहों में छात्रों को प्रायोगिक जानकारियां प्रदान की गयी जिसमें बेसिक रोबो कार एवं फाइव एक्सिस रोबोट का प्रदर्शन सम्मिलित था। छात्राओं को इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। सभी छात्राओं ने रोबोट के कार्य करने की पद्धति को न केवल जाना, समझा बल्कि इसका परिचालन भी अपने हाथों से किया। छात्राओं ने पहली बार रोबोट को परिचालन कर उत्साहित थे। वे सभी बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा विभाग में उपलब्ध संसाधनों एवं प्रयोगशालाओं की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि हम सभी छात्राएं रोबोट तथा ए.आई. के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला। इस हेतु उन्होंने विभाग को धन्यवाद भी दिया तथा कार्यक्रम के अंत में कुलपति अचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने सभी छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें आज के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनसे प्रश्न भी किया। सभी छात्राओं ने कुलपति का तालियों से स्वागत किया तथा अंत में फोटो सत्र का आयोजन भी किया गया। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एच.एस.होता ने कहा कि विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए स्कूल के छात्रों को विभाग द्वारा स्थापित उत्कृष्ठता केंद्र में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों से संबंधित जानकारी प्रदान करने तथा प्रायोगिक कार्य हेतु श्रृंख्लाबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में आयोजित किए जाने वाला यह प्रथम कार्यक्रम है तथा आने वाले दिनों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा अन्य शासकीय स्कूलों के छात्रों को भी ए.आई. से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि ए.आई. का आजकल हर क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है। समाज, उद्योग, कृषि, चिकित्सा एवं रक्षा इत्यादि हर क्षेत्र में ए.आई. का प्रयोग बहुतायत में किया जा रहा है जिससे विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति आई है तथा इससे हर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे विभाग का यह उद्देश्य है कि शासकीय स्कूल के छात्र भी इस नवीन तकनीक से संबंधित ज्ञान को अर्जित कर अपने करियर का निर्माण तथा अपने आगे के अध्ययन के संबंध में उचित निर्णय ले सक।
कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के शिक्षक डॉ.रश्मि गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार, दीपेश, कमल सहित विभाग द्वारा स्थापित ए.आई. क्लब के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *