घायल लोनर हाथी दिन प्रतिदिन बेकाबू, झुंड से बिछड़ने के बाद गजराज लगातार मचा रहा उत्पात

0
3

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमण्डल में घायल लोनर हाथी दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है. झुंड से बिछड़ने के बाद गजराज लगातार उत्पात मचा रहा. हाथी फसलों और मकानों को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है. साथ लोगों की जान भी ले रहा है. कटघोरा वनमण्डल में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं, लेकिन वनमण्डल के अधिकारी और वनकर्मी की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है. 

मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा के डीएफओ कुमार निशांत के पदस्थापना के बाद अब तक 3 हाथियों की मौत हो चुकी है. वहीं, लोनर हाथी अब तक 4 लोगों की जान ले चुका है. क्षेत्र में 60 हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है. लगातार हाथी किसानों के फसल और मकानाें को क्षतिग्रस्त कर रहा है, लेकिन कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ छुट्टी मना रहे हैं. वन विभाग की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *