कसडोल से विधायक का चुनाव जीतकर आए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जताई

0
14


रायपुर. 
छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का इंतजार सभी को है. वहीं कसडोल से विधायक का चुनाव जीतकर आए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जताई है. तमाम योजनाएं संचालित करने के बाद भी कांग्रेस की हार को लेकर नवनिर्वाचित विधायक संदीप साहू ने कहा, इसकी समीक्षा की जाएगी कि किन कारणों से हार हुई. 5 साल में भूपेश बघेल ने गरीबों और किसानों के लिए काम किया. किसान इस निर्णय से खुश नहीं हैं. किन कारणों से पिछड़े, इसकी समीक्षा करेंगे.मुख्यमंत्री को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं के बीच संदीप साहू ने अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा, हमने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाया. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने खूब मेहनत की. भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने में देरी कर रहे. इनकी अंदरूनी उठा पटक है, आपसी एकता नहीं है. भाजपा अरुण साव के नेतृत्व में चुनाव लड़ी है.नेता प्रतिपक्ष के सवालों पर विधायक संदीप साहू ने कहा, यह हाई कमान तय करेगा. 35 विधायकों में से जो बातों को रख सके, हाईकमान और विधायक दल तय करेंगे. इस विपरीत परिस्थिति में 35 लोग जीत कर आए हैं, सभी डिजर्व करते हैं. जो हाई कमान तय करें वही सर्वमान्य है.कांग्रेस द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं पर संकट के बादल मंडराने के सवाल पर संदीप ने कहा, भाजपा ने हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति की. अपने आप को गौ सेवक बताया. पूरे देश में भूपेश बघेल गौ सेवक के रूप में गोधन न्याय योजना चलाया. स काम को भाजपा को आगे बढ़ना चाहिए. इस योजना से काफी लोगों को रोजगार मिला और गौ संरक्षण का काम हुआ.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *