CG में सरकार बदलते ही हत्या केस में फरार NSUI नेता ने किया सरेंडर, इतने साल से काट रहा था फरारी
बिलासपुर. सत्ता परिवर्तन होते ही अपराधियों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. माहौल को भांपते हुए गैंगवार और हत्या केस में 2 साल से फरार NSUI नेता ने सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया है.

बता दें कि, दो साल पहले गैंगवार और मर्डर के मुख्य आरोपी NSUI नेता वसीम खान ने सरेंडर किया है. सरकार बदलते ही हत्या के आरोपी ने दहशत में सरेंडर करने का फैसला लिया है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
About The Author

