चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम के बाद से EVM मशीन से छेड़खानी करने के लग रहे आरोप, कांग्रेस अभिकर्ता ने दर्ज कराई आपत्ति

0
17

शहडाेल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम आने के बाद से EVM मशीन से छेड़खानी करने के आरोप लग रहे हैं। ऐसा ही मामला शहडोल जिले में सामने आया है। 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी होने पर कांग्रेस अभिकर्ता ने आपत्ति दर्ज करवाई है। जयसिंहनगर विधानसभा से कांग्रेस अभिकर्ता सूफियान खान ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित आपत्ति दर्ज करवाई कि बूथ क्रमांक- 84 में मशीन क्रमांक 55404/266 में 17 नवंबर को 632 मत पड़े। मतदान के 16 दिन बाद जब 3 दिसंबर को सीयू को मतगणना के लिए लाया गया तो उसमें बैटरी 99 प्रतिशत था। जिससे EVM के साथ छेड़खानी होना शंका पैदा करता है।कांग्रेस अभिकर्ता की आपत्ति के बाद मतगणना के दौरान हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने इंजीनियरों ने बुलाया तो तर्क दिया गया कि बैटरी एक साथ 15 से 20 प्रतिशत कम होती है। इस पर कांग्रेस अभिकर्ता ने कहा कि इतने मत के बाद बैटरी और ज्यादा उतरनी चाहिए। अगर इसकी जांच नहीं हुई तो हम कोर्ट तक जाएंगे। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *