5 साल बाद बीजेपी की सरकार आते ही बुलडोजर चलना शुरू, पुलिस प्रशासन और नगर निगम कर रहा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद बीजेपी की सरकार आते ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. मंगलवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में साइंस कॉलेज मैदान के सामने लगे करीब 20 अवैध ठेलों को हटाकर कब्जामुक्त किया गया है. इससे पहले शहर के सालेम स्कूल के पास अवैध चिकन चौपाटी और ठेलों पर निगम और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. यहां बुललडोजर लेकर पहुंची निगम की टीम ने सभी अवैध चौपाटी को हटाया दिया है.अवैध कब्जों को हटानें की कार्रवाई के दौरान पुलिस और निगम कर्मी के साथ संचालकों का वाद विवाद भी हुआ. बता दें कि सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है. राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी पुलिस इसी तरह कार्रवाई कर रही है.
बिलासपुर में अवैध चखना सेंटरों में चला निगम का बुलडोजर
राजधानी की तरह बिलासपुर शहर में निगम ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई की, शहर के चखना सेंटर में खुलेआम शराबखोरी और गुंडागर्दी की थी शिकायत के बाद मंगलवार को लिंक रोड स्थित शराब दुकान के पास संचालित अहाता, पुराना बस स्टैंड स्थित अहाता और व्यापार विहार में संचालित अवैध चखना सेंटर पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाया कर कब्ज़ा मुजा मुक्त किया.