डॉ एल सी मढ़रिया अपनी दिनचर्या की शुरुवात करते हैं घर की बगिया में पानी सीचने व खरपतवार से
भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 मार्च 2020
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल सी मड़रिया आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय के संचालक ने कोरोना वायरस के लॉक डाउन परेड पर अपने घर के गार्डन फूलों की बगिया पर खरपतवार के साथ पानी सींचने का कार्य कर रहे हैं। लॉक डाउन दिवस से ही अपने नेत्र हॉस्पिटल को ओइसीलेट कर दिये हैं ,तथा पूरे स्टाफ को सेल्फ ओइसीलेशन में रहने की सलाह के साथ घरों को भेज दिए हैं ।
इस अवसर पर अपने चिकित्सीय दायित्व का निर्वहन करते हुए लगातार टेलिफोनिक स्वास्थ्य सुविधा पर जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं । साथ ही कोविद 19 पर सावधानी व जागरूक लगातार लोगो को कर रहे हैं । आईये हम सब पुनः संकल्प ले 14 अप्रेल 2020 तक हम देश व अपनी बेहतरी के लिए अपने घरों में रहें।
About The Author




Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Rise to the top – Compete, play, and win! Lucky Cola