मुख्यमंत्री ने की मीडियाकर्मियों के कार्यों की सराहना

भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 मार्च 2020
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से सभी मीडियाकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें सुरक्षित रहने और अपने परिवार का ध्यान रखने के लिये भी कहा है। उन्होनें अपने ट्विटर में लिखा है — “इस कोरोना संकट के समय में हमारे मीडियाकर्मी खतरे के बीच भी जनता तक विश्वसनीय खबरें पहुंँचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आज मैं उन्हें सलाम करता हूंँ , उनका कार्य बेहद सराहनीय है। वे सुरक्षित रहें , अपना एवं परिवार का ध्यान रखें। उनका प्रबंधन भी उनकी चिंता करें , यह अपेक्षा है।”

अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author

Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola
The ultimate gaming experience is just a click away! Lucky Cola