विधायक शैलेष पांडेय का नेक अनुकरणीय विचार अपने निधि को चाहते हैं कोरोना महामारी के बचाव पर अनुशंसा की अनुमति : लिखे पत्र कलेक्टर को

भुवन वर्मा, बिलासपुर 26 मार्च 2020
प्रति,
माननीय कलेक्टर
जिला बिलासपुर
विषय – वित्तीय वर्ष 2019-20 में विधायक निधि के 20 लाख रूपये के कार्यो का संशोधन कर विशेष परिस्थिति कोरोना वायरस की महामारी के बचाव हेतु अनुशंसा
सम्मानीय महोदय
उपरोक्त विषयातंर्गत मेरे द्वारा पूर्व में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुछ कार्य अनुशंसा किया गया था जिनकी अनुमति शासन में लंबित है ऐसे लंबित कार्यो की अनुशंसा में परिवर्तन कर वर्तमान में कोरोना वायरस की महामारी से बिलासपुर की जनता के बचाव और रोकथाम हेतु मै अपने विधायक निधि के 20 लाख रुपये को स्वास्थ्य विभाग अनुदान हेतु अनुशंसित करता हूं ।
आपसे निवेदन है कि इस 20 लाख रुपये राशि को तत्काल कोरोना वायरस की महामारी से बिलासपुर को बचाने हेतु उपयोग करने का कष्ट करें।
सादर
शैलेश पांडेय
विधायक बिलासपुर
क्षेत्र क्रमांक 30
दिनांक – 26 मार्च 2020
About The Author

Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Challenge your friends in the best online games! Lucky Cola