एशियन गेम्स में खिलाड़ियों से भेदभाव पर भारत ने चीन से जताई आपत्ति, केंद्रीय खेल मंत्री ने रद्द किया दौरा…
नई दिल्ली। एशियन गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ “भेदभाव” बरते जाने पर भारत ने चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आयोजन के मद्देनजर अपना चीन का दौरा रद्द कर दिया है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार को पता चला है कि चीनी अधिकारियों ने लक्षित और पूर्व-निर्धारित तरीके से, अरुणाचल प्रदेश राज्य के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को हांगझू, चीन में 19वें एशियाई खेलों में मान्यता और प्रवेश से वंचित करके उनके साथ भेदभाव किया है.बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय वुशू खिलाड़ियों को हांग्जो एशियाई खेलों के लिए चीन में प्रवेश से वंचित कर दिया है. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि हमने कल वर्किंग ग्रुप के साथ एक बैठक की थी, और इसे वर्किंग ग्रुप की बैठक में लिया गया है. वे इस मुद्दे को सरकार के साथ उठा रहे हैं, और हम भी इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं.