विक्रम’ और ‘प्रज्ञान’ को आज नहीं कल किया जाएगा फिर से सक्रिय, जानिए कितना चल चुका है रोवर
चंद्रयान-3 के लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ के नींद से जागने का इंतजार कर रहे उत्सुक-उत्साही लोगों को एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा. इसरो ने 22 सितंबर की बजाए इन्हें 23 सितंबर को सक्रिय करने की योजना बनाई है.गुजरात के आनंद स्थित अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक नीलेश देसाई ने बताया कि पहले हमने 22 सितंबर की शाम को (प्रज्ञान) रोवर और (विक्रम) लैंडर को फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ कारणों से अब हम इसे कल 23 सितंबर को करेंगे.उन्होंने कहा कि हमारी योजना लैंडर और रोवर को स्लीप मोड से बाहर निकालने और इसे फिर से सक्रिय करने की है. हमारी योजना रोवर को लगभग 300-350 मीटर तक ले जाने की थी, लेकिन कुछ कारणों के कारण…रोवर 105 मीटर आगे बढ़ पाया है.