यूनाइटेड किंगडम लंदन से ए मैथ्यू जी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 मार्च 2020
बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के तत्कालीन एपीसी तथा सेरी परियोजना के नोडल अधिकारी टेसू लाल धुरंधर जी द्वारा सी डी ग्रेड प्राप्त पांच सौ शालाओं में रूम टू रीड इंडिया दिल्ली व तत्कालीन शासन के सहयोग से प्रोजेक्ट को विश्व में नयी पहचान दिलाई .. ज़िले के इस माडल को विश्व के प्रमुख आठ सफल परियोजना में शुमार किया गया .. संसार भर के शिक्षाविद और अधिकारियों का शैक्षणिक भ्रमण जिला में होता रहता है ..अब तक अमेरिका .पाकिस्तान. बंगलादेश. श्रीलंका . पोलैंड के नेशनल हेड का दौरा व धुरंधर जी के निवास पर सेरी परियोजना की सफलता पर इंटरव्यू लिया जा चुका है .. इसी तारतम्य में लंदन से ए मैथ्यू जी का बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में आगमन हुआ।