मुख्यमंत्री बघेल आज करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 फरवरी 2020
सरगुजा — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस महोत्सव की अध्यक्षता खाद्य योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में आज दोपहर 02ः30 बजे इस महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरगुजा जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य भी किया जायेगा। मैनपाट महोत्सव के दौरान कुल एक हजार 450 पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से संबंधित सामग्री का वितरण किया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम –
29 फरवरी को संजय सुरीला एण्ड डांस ग्रुप, चक्रप्रिया नृत्यकला, देव उपाध्याय एवं साथीं खैरागढ़ एवं नासिर एवं निन्दर सूफियाना के द्वारा मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। एक मार्च को छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा, विख्यात गायिका एश्वर्या पंडित, सुशांत घोष पार्टी खैरागढ़ तथा साधना एवं करण चिरोले के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदर्शि की जायेगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह
मुख्यमंत्री के आतिथ्य में 29 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इस योजना के तहत 350 नवविवाहित दम्पत्तियों को निःशुल्क उपहार प्रदान किये जायेंगे। महोत्सव स्थल पर स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं उद्यान सहित अन्य विभागों के स्टाॅल लगाये जाएंगे, जिससे लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
समापन समारोह
मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह 02 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय वाणिज्यिकर जीएसटी मंत्री टी०एस० सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सायं 04:00 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने लोगों से महोत्सव में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
अरविन्द तिवारी की रपट