अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह हुआ पानीपत में : आचार्य एडीएन वाजपेई सहित छत्तीसगढ़ से ग्राहक पंचायत के सदस्य गण रहे उपस्थित
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह हुआ पानीपत में : आचार्य एडीएन वाजपेई सहित छत्तीसगढ़ से ग्राहक पंचायत के सदस्य गण रहे उपस्थित
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 सितंबर 2023
पानीपत । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्वर्ण जयंती समारोह हरियाणा के पानीपत के समालखा गांव के पट्टी कल्याण भवन में आयोजित हुई इस अवसर पर आरएसएस के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत ने कहा ग्राहक पंचायत की 50 साल तो पूरे हो गए ग्राहक को ठगा ना जाए यह रोकना ग्राहक पंचायत का काम है हमारा कार्य क्षेत्र किसी एक जाति मत पंथ सांप्रदाय का नहीं है। विशिष्ट पंथ यह भाषा का नहीं है हमारा लक्ष्य संपूर्ण समाज में ग्राहकों के समूह के प्रमुख तक पहुंचाने का है। अगर उन तक पहुंच गए तो समस्त लोगों तक पहुंच जाएंगे ।केंद्रीय उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि किसानों से प्याज ,टमाटर ,दाल खरीद कर उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य की तुलना में 40-45% सस्ते दामों में उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है। एनसीआर में 75 वाहनों के साथ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। वाहनों में किसानों के उत्पाद के साथ मिष्ठान भी रखवाया है। प्रयोग सफल रहा तो देश भर में 1000 गाड़ियों से सरकार आपको रसोई तक किसानों के उत्पाद पहुंचाने का काम करेंगे।
बिलासपुर से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य डॉ ए डी एन बाजपेई जी सभा को संबोधित किये। 10 तारीख को केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एम मुरूगन एवं उपभोक्ता अधिकार एवं खाद्य अधिनियम पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्याय मूर्ति अरुण कुमार मिश्र का भी संबोधन हुआ ।इस अवसर पर देशभर के अलग-अलग प्रांत से अपने अपने प्रांत के वेशभूषा में करीब 2000 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में 22 कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत समन्यक रविकांत जायसवाल , बिलासपुर से संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर, प्रांत महिला प्रमुख सुनीता मानिकपुरी, जिला अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार घोष, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती शेफाली घोष, प्रांत विधि प्रकोष्ठ की पूर्णिमा सिंह, बिलासपुर, कार्यकर्ता श्रेयस अवस्थी आदि शामिल रहे।