माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में हर्ष के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस-शासकीय विद्यालयों में अपनी सेवा देने वाले शिक्षकों हुआ सम्मान
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में हर्ष के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस-शासकीय विद्यालयों में अपनी सेवा देने वाले शिक्षकों हुआ सम्मान

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2023
बिलासपुर । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, उसलापुर में 5 सितम्बर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी के साथ आए हुए सम्माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत में बिलासपुर जिले में सालों से शासकीय विद्यालयों में अपनी सेवा देने वाले सम्मानीय शिक्षक धनंजय पांडेय (सेजस मल्टीपरपज स्कूल) जिन्हें राज्यपाल शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है इनका कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुस्कार दिलवाने में अद्वितीय योगदान रहा है, विवेक दुबे (प्रदेश अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ), बसंत प्रताप सिंह (सेजस बालक सरकंडा), पायल सिंह परिहार (सेजस तारबहार स्कूल), बी. दीपा (सेजस लिंगियाडीह स्कूल), प्रभारी प्राचार्य चंद्रकांत उपाध्याय (सेजस बेलगहना स्कूल), अर्चना दुबे (सेजस बालक सरकंडा), अनामिका अग्रवाल (लाखासार स्कूल) का सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

तत्पश्चात छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। छात्रों ने गुरु- शिष्य परम्परा का महत्व बताते हुए मनमोहक नाटक का मंचन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित धनंजय पांडेय ने छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में जरूरत पड़ने पर बच्चों के मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की समाप्ति प्राचार्य श्रीमती स्वेता सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन के द्वारा किया गया।

About The Author

