महामहिम राष्ट्रपति आज से रहेंगे झारखंड और छत्तीसगढ़ दौरे पर

0

भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 फरवरी 2020

रांँची — महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दोपहर 01:35 बजे रांँची , झारखंड पहुंँचेंगे। यहां वे राजधानी के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे और नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। कल 29 फरवरी को वे गुमला के बिशुनपुर में वे पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। फिर वहां आदिवासी ट्राइबल सेंटर स्थित ज्ञान निकेतन में अनाथ आदिम जाति व जनजाति के बच्चों से भी मिलेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति देवघर पहुंँचकर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर शाम को राजभवन लौट जायेंगे जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे। फिर महामहिम राष्ट्रपति दूसरे दिन एक मार्च को सुबह 10:09 बजे बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिये रवाना हो जायेंगे। जहाँ रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन 02 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *