अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 फरवरी 2020
नई दिल्ली — राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट पहुंँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किये। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंँचेंगे। हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इसमें रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई, व्यापार, ऊर्जा, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और अन्य द्विपक्षीय मामलों सहित हमारी रणनीतिक भागीदारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद में दोनों दिग्गज नेता साझा बयान भी जारी करेंगे।
भव्य रात्रिभोज का आयोजन
सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये राष्ट्रपति भवन दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रखे गए खास रात्रिभोज में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, भोज में राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
अरविन्द तिवारी की रपट