सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में : 76 वां स्वतंत्रता दिवस एवं छात्र संघ अलंकरण समारोह का हुआ गरिमामय आयोजन

0

सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में : 76 वां स्वतंत्रता दिवस एवं छात्र संघ अलंकरण समारोह का हुआ गरिमामय आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अगस्त 2023

बिलासपुर ।सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में 76 वा स्वतंत्रता दिवस एवं छात्र संघ का अलंकरण समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक जायसवाल डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विभाग के द्वारा हमारे भारत देश के स्वतंत्रता सेनानियों के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण द्वारा किया गया । इस अवसर पर शाला के प्रबंध निर्देशक डॉक्टर जी एस पटनायक , पार्षद विजय ताम्रकार ,पार्षद राजेश दुसेजा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया, तत्पश्चात शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए जिसमें मोंटेसरी बच्चों का फैंसी ड्रेस सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा । नन्हे नन्हे बच्चे लक्ष्मीबाई ,महाराणा प्रताप ,महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू आदि देशभक्त का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया । छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक गान एवं नृत्य , क्लासिकल डांस आदि की प्रस्तुति दी गई ।डिप्टी कमिश्नर आलोक जायसवाल ने छात्र संघ के अलंकरण समारोह की शुरुआत की उन्होंने शाला के हेड बॉय रोशन गिरी तथा हेड गर्ल प्राची चटर्जी को सेशे एवं बैच से अलंकृत किया ।डिप्टी कमिश्नर श्री आलोक जायसवाल ने कहा कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने एवं समाज में जिम्मेदारी बखूबी निभाने का सर्वप्रथम पायदान स्कूल में छात्र संघ की जिम्मेदारी उठाने से शुरू होता है इसलिए प्रत्येक छात्र को सक्रिय रूप से इस संपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए । शाला के । प्रबंध निर्देशक डॉ जी .एस पटनायक द्वारा डिप्टी हेड बॉय साहिब चटर्जी एवं डिप्टी हेड गर्ल आरोही मिश्रा, क्रीडा कप्तान इदरीश दाहोद वाला, डिप्टी क्रीडा कप्तान कुसई हुसैन , सांस्कृतिक कप्तान तृषा शास्त्री,

अनुशासन कप्तान जन्म जय बिसेन को सेशे एवं बैच से अलंकृत किया तथा अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी ,मेहनत एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया. पार्षद श्री विजय ताम्रकार एवं पार्षद श्री राजेश दुसेजा द्वारा चारों सदनों के कप्तान एवं डिप्टी कप्तान , इंग्लिश स्पोकन कप्तान ,कैंपस इंचार्ज को सेशे एवं बैच पहनेकर अलंकृत किया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *