आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी ने प्रदेश भर में मनाया आराधना दिवस

350

भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 फरवरी 2020

रायपुर — महाशिवरात्रि पर्व को पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा संस्थापित धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी आनंदवाहिनी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में आराधना दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर संगठन के प्रादेशिक मुख्यालय श्री सुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा रायपुर में पं० सूर्यकांत महाराज के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक , आराधना , पूजन , भजन-कीर्तन आयोजित कर संगठन की गतिशीलता , सनातन संस्कृति संरक्षण, राष्ट्र रक्षा , क्षेत्र की सुख-शांति , समृद्धि आदि प्रार्थनायें की।

इस अवसर पर उत्तम शर्मा , सुनीता शर्मा , सृजन शर्मा , शिव मिश्रा , वीणा मिश्रा , के०एन०मिश्रा , रंजय सिंह , सतीष सिंह , श्रीमति फूलमाला सिंह , श्रीमति संजू सिंह उपस्थित रहे। इसी तरह कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चाम्पा में संगठन द्वारा चन्द्रशेखर पांडेय के निवास में रूद्राभिषेक का कार्यक्रम पं० पद्मेश शर्मा के आचार्यत्व में किया गया। इस अवसर पर बी०डी०दीवान , चन्द्रशेखर पांडेय , राहुल पांडेय , विनोद कनोडिया , पप्पू थवाईत , जितेंद्र तिवारी , भृगुनंदन शर्मा , पद्मा शर्मा , श्रीमती शैल पांडेय , श्रीमति रजनी सोनी , रजनी सिंह, सरोजनी देवी , ईशा पांडेय ,अम्बिका पांडेय , अम्बिका यादव , जुगनी देवी सहित आदित्यवाहिनी –आनंदवाहिनी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

350 thoughts on “आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी ने प्रदेश भर में मनाया आराधना दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *