विकाशखण्ड मस्तूरी के नवीन समिति निरतु में : प्रमोद नायक ने किया ऑफिस सह गोदाम का भूमि पूजन

29

विकाशखण्ड मस्तूरी के नवीन समिति निरतु में : प्रमोद नायक ने किया ऑफिस सह गोदाम का भूमि पूजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 अगस्त 2023

बिलासपुर ।आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीपत छेत्र में धनिया शाखा अंतर्गत समिति निरतु में 200 में.टन. का गोदाम एवं समिति का आफिस का भूमि पूजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के द्वारा किया गया भूमि पूजन के अवसर पर रास्ते मे ग्राम कुकदा के कृषको एवं छेत्र की कोंग्रेसी नेताओ द्वारा फूल माला एवं फाटकों से नायक का स्वागत किया गया, इस अवसर पर विधिवत भूमि का पूजन कर धरती माँ का आशीर्वाद लेकर नारियल फोड़कर कुदाल चला कर कार्य प्रारम्भ किया गया, भूमि पूजन के इस अवसर में बाहर से आये अतिथियों का स्वागत किया गया, संबोधन में प्रमोद नायक, राहुल सोनवानी, राजेस्वर भार्गव, एवं प्रेमचंद जायसी ने संबोधित किया, नायक ने अपने ओजस्वी संबोधन में प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी के द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे लाभप्रद योजनाओ के बारे में अवगत कराएं साथ ही बैंक में किसानों को अपने भुगतान के लिए अब लाइन नही लगानी पड़ेगी क्योकि बैंक द्वारा अभी तक 10 ATM और 10 शाखाओ के विस्तार के बारे में बताए, उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को उनकी सुविधा हेतु 146 नवीन समिति का गठन किया गया एवं उनमे गोदाम सह आफिस हेतु प्रति गोदाम 25.48 लाख स्वीकृत कर 146 समितियों निर्माड कराया जा रहा है जिसका लाभ सीधे किसानों को होगा, नायक ने यह भी बताया कि बैंक/समिति के माध्यम से किसानों को उनकी खेती किसानी हेतु समस्त प्रकार के ऋण वितरण किया जा रहा है जिससे समिति के ऋणी कृषको के संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है बैंक के ऋण के व्यवसाय में भी लगातार वृद्धि होने से बैंक इस वर्ष सकल लाभ में है
कार्यक्रम के इस अवसर में उपस्थित गणमान्य
मुख्य अतिथि श्री प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर


अतिविशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड, प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड, राहुल सोनवानी सभापति जिला पंचायत , राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, दुबे सिंह कश्यप जिला अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, मनोज खरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल अध्यक्ष ब्लॉक किसान कांग्रेस सीपत शरद दुबे, नूर मोहम्मद, रोशन जायसवाल, अरविंद लहरिया, वीरेंद्र कुमार लहसन, ईश्वर पाटनवार, बुटन पाटनवार, उमेश कश्यप इदरीश खान, सुभाष टंडन, निखिल जयसवाल, मोहन पाटनवार, हरीराम बख्शी एवं छेत्र के किसान तथा ग्रामिड काग्रेशि नेता और साथ ही जिला सहकारी बैंक, जिला बिलासपुर के नोडल अधिकारी आशीष दुबे, शाखा प्रबंधक जवाहर यादव, जितेंद्र तिवारी, समिति से राजेश यादव, कोमल यादव आदि उपस्थित थे

About The Author

29 thoughts on “विकाशखण्ड मस्तूरी के नवीन समिति निरतु में : प्रमोद नायक ने किया ऑफिस सह गोदाम का भूमि पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed