कृष्णा गुरूजी की सादगी और व्यवहार के कायल हैं हम सब : राजस्व मंत्री

4

भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 फरवरी 2020

10वीं पुण्यतिथि पर अपोलो और जिले के चिकित्सकों ने दी सेवाएं, हेल्थ कैम्प में ईलाज के साथ नि:शुल्क दवाओं का वितरण

कोरबा। कटघोरा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल जिन्हें हम सब आदरपूर्वक गुरूजी के नाम से जानते हैं, उनकी सादगी और व्यवहार के जिलेवासी आज भी कायल हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा के अलावा सामाजिक व राजनीतिक  क्षेत्र में एक अलग ही प्रतिष्ठा बनाई। उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि कोरबा ही नहीं बल्कि जिले के सरकारी अस्पतालों को बेहतर करने व सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।

उक्ताशय के विचार छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 4 में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपोलो अस्पताल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अक्षय नायडू, डॉ. अनुज कुमार कार्डियोथोरोसिक सर्जन, डॉ. अनिल यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके दानी, अस्थि रोग विशेष डॉ. डीके श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके अग्रवाल, एमडी डॉ. मनीष पाठक, एमडी पैथोलाजिस्ट डॉ. जयपाल सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उदयकांत, बीएमओ डॉ. दीपक राज, डॉ. ओपी धृतलहरे के अलावा अपोलो अस्पताल बिलासपुर की नर्सिंग टीम व जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु हितग्राहियों की उपस्थिति में आयोजित हेल्थ कैम्प व कृष्णा गुरूजी फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सेवाभावी कार्यों की सराहना की। इससे पहले राजस्व मंत्री व पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा सहित वार्डवासियों ने कृष्णा गुरूजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया।

हेल्थ कैम्प में शामिल होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नि:शुल्क दवाओं का वितरण सीएमएचओ डॉ. बीबी बोर्डे के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में सहयोग दे रहे चिकित्सकों व उनकी टीम को राजस्व मंत्री के हाथों फाउंडेशन की ओर से स्मृति भेंटकर सम्मानित कराया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, पार्षद श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, दिनेश सोनी, अनुज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल के अलावा रवि खूंटे, शहादत अली, मोहसीन खान, आबिद अली, पवन यादव, संदीप अग्रवाल, मणीशंकर चौहान, भुनेश्वर राज सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

About The Author

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री

4 thoughts on “कृष्णा गुरूजी की सादगी और व्यवहार के कायल हैं हम सब : राजस्व मंत्री

  1. I must thank you for the efforts you’ve put in penning this
    website. I’m hoping to check out the same high-grade content by you
    later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me
    to get my own, personal blog now 😉

  2. Vous pouvez utiliser un logiciel de gestion des parents pour guider et surveiller le comportement des enfants sur Internet. Avec l’aide des 10 logiciels de gestion parentale les plus intelligents suivants, vous pouvez suivre l’historique des appels de votre enfant, l’historique de navigation, l’accès au contenu dangereux, les applications qu’il installe, etc. https://www.xtmove.com/fr/free-track-app-for-parents-to-control-kids-phone/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री