ओबीसी महासभा बिलासपुर का का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री, भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

बिलासपुर । ओबीसी महासभा का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली आयुक्त महा रजिस्ट्रार एवं जनगणना भारत सरकार नई दिल्ली को कलेक्टर जिला बिलासपुर के द्वारा ओबीसी महासभा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को ओबीसी की राष्ट्रीय जनगणना कराने अवैधानिक क्रीमी लेयर बंद करने मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू करने 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण विद्या को विधि बनाने एवं नवमी अनुसूची में शामिल करने तथा सभी क्षेत्रों में सामाजिक न्याय दिलाने हेतु राजनीतिक प्रतिनिधित्व हेतु ओबीसी आरक्षण लागू करने आदि विषय पर जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक प्रदेश प्रदेश महासचिव ओबीसी जनक राम साहू के नेतृत्व में गेंदलाल साहू प्रदेश कार्यकारी युवा अध्यक्ष प्रदेश सचिव प्रदेश सचिव ऋषि कश्यप प्रदेश प्रवक्ता देवीलाल साहू संजय प्रकाश साहू डॉक्टर संतोष साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम शरण साहू सचिव रवि वीर साहू बिलासपुर जिला सचिव श्याम भाई पटेल जिला अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ विद्यानंद साहू हेमलता साहू बलदाऊ साहू जी तखतपुर विधानसभा प्रभारी एवं महासभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

About The Author


Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantactivités de casino
This is one of the best explanations I’ve come across. Thanks!
I found this article to be very eye-opening. Thanks for sharing.