वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया ने कलकत्ता में डायबिटीज से होने वाले अंधत्व पर दिए व्याख्यान – विशिष्ट योगदान पर हुए सम्मानित

31
09fb3997-00e1-4a99-a1d1-ef4b90d30f2d

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया ने कलकत्ता में डायबिटीज से होने वाले अंधत्व पर दिए व्याख्यान – विशिष्ट योगदान पर हुए सम्मानित

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 जुलाई 2023

बिलासपुर – वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व एकॉइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एल.सी. मढरिया एकॉइन पश्चिम बंगाल सोसाइटी कलकत्ता में व्याख्यान दिये । नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन 1 जुलाई को आयोजित किया गया । जहां छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मड़रिया ने अंधत्व निवारण विषय में सारगर्भित व्याख्यान दिए । यह आयोजन कलकत्ता में एकॉइन के प्रदेश शाखा द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मलेन आप्थाल्मालॉजिकल सोसायटी द्वारा किया गया । इस सम्मेलन में पूरे देश से आए प्रोफेसर व नेत्र विशेषज्ञ, नेत्र के जटिल से जटिल बीमारियों जिसमें डायबिटीज के अंधत्व, बच्चों के आर. ओ.पी. व नेत्र कैंसर के नवीनतम इलाज के बारे में शोध पत्र पढ़े व जानकारी दिए।

वही डॉ. एल.सी. मढरिया डायबिटीज से होने वाले अंधत्व के नवीनतम इलाज व मोतियाबिंद के ऑपरेशन के एडवांस फेंको के बारे में व्याख्यान दीये | जिसे देश भर से आए हुए वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों ने काफी सराहा व शुभकामनाएं के साथ बधाई दिए।उपरांत विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया । एक चर्चा के दौरान डॉ. एल.सी. मढरिया ने बताया की 23-24 सितंबर 2023 को बिलासपुर में होने वाले एकॉइन एसोसियेशन आफ कम्युनिटी ऑप्थल्मोलॉजिस्ट ( नेत्र विशेषज्ञो ) के नेशनल कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे। कलकत्ता में आये हुए अधिकांश प्रोफेसर व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर बिलासपुर के राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन में भाग लेंगे । यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत ही गर्व की बात है और अंधत्व निवारण में मील का पत्थर साबित होगा |

About The Author

31 thoughts on “वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया ने कलकत्ता में डायबिटीज से होने वाले अंधत्व पर दिए व्याख्यान – विशिष्ट योगदान पर हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed