छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय एवम चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग के मध्य हुआ अनुबंध

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 मई 2023

भिलाई । 23 मई 2023 को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई मे CSVTU, Bhilai एवं CCMH, Durg -चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग के मध्य अनुबंध हुआ।

निम्नलिखित बिन्दुओ पर हस्ताक्षर हुए, CSVTU, Bhilai से कुलसचिव, डॉ के के वर्मा एवं CCMH, Durg से डीन, डॉ पी के पात्रा के मध्य MOU मे हस्ताक्षर हुए :

  1. शिक्षण और शोध कर्यो को प्रमोट करेंगे
  1. सांस्कृतिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों पर एक दूसरे का सहयोग करेंगे
  2. एक दूसरे के लिये अपनी सुविधा मुहैया कराएंगे
  3. ज़ब भी आवश्यक होगा अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी उपलब्ध कराएँगे
  4. हर क्षेत्र मे एक दूसरे का सहयोग करेंगे

इस MOU मे CSVTU, Bhilai की ओर से UTD के निदेशक Dr P K Ghosh एवं CCMH, Durg से Shri Navneet Kumar Devhari, Administrative Officer, सारी एक्टिविटी को कोऑर्डिनेट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *