तिफरा नगर में खुलेगा आत्मानंद विद्यालय, श्रेय लेने में कांग्रेसियों में चली होड़ मगर सर्वप्रथम पत्रकार तरुण ने लिखा था चिट्ठी और शुरु हुई थी कार्रवाई
तिफरा नगर में खुलेगा आत्मानंद विद्यालय, श्रेय लेने में कांग्रेसियों में चली होड़ मगर सर्वप्रथम पत्रकार तरुण ने लिखा था चिट्ठी और शुरु हुई थी कार्रवाई
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मई 2023
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के निर्वाचन क्षेत्र बिल्हा अंर्तगत तिफरा नगर में मुख्यमंत्री द्वारा इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलने की घोषणा के बाद से कांग्रेसियों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है मगर सर्वप्रथम यह मांग पत्रकार तरुण कौशिक ने किया था। छत्तीसगढ़ के एकमात्र नियमित साप्ताहिक समाचार पत्र न केवल निष्पक्ष, बेबाकी से घपलेबाजी, भ्रष्टाचार ,हेराफेरी संबंधित खबरें प्रकाशित करके निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका जीवित रखें ही सामाजिक कार्यों में भी सर्वव्यापी आगे है । इसी कड़ी में सर्वव्यापी के तिफरा निवासी संपादक तरुण कौशिक ने बीते 01 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर बिलासपुर नगर निगम के तिफरा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलने की मांग किया था। जिस पर विभागीय रुप से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अंततः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में आयोजित भेंट – मुलाकात में विद्यालय खोलने की अनुशंसा की है। जिनका श्रेय लेने की होड़ मची हुई है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस विद्यालय को खोलने के लिए अपने अपने स्तर पर श्रेय लेने में लगे हुए है लेकिन सर्वप्रथम यह मांग सर्वव्यापी संपादक तरुण कौशिक ने दी थी।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तिफरा नगर से प्रकाशित होने वाले राज्य के एकमात्र नियमित साप्ताहिक समाचार पत्र सर्वव्यापी के प्रधान संपादक तरुण कौशिक ने अपने पत्र क्रमांक 29/ टीएसके/2021 दिनांक 01 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम और विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला को ज्ञापन पत्र सौंपकर बताया था कि तिफरा नगर में रोजी मजदूरी करने वाले के बच्चे शहर के नामी गिरामी निजी विद्यालय में अध्ययन करने में असमर्थ है और राज्य सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर स्व.आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रहे है, तिफरा की आबादी लगभग 35 हजार है, यहां पर स्व. आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना अति आवश्यक है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव सौम्या चौरासिया ने इस मामले पर प्रमुख सचिव ,स्कूल शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने पत्र जारी किया । जिस पर विभाग के अवर सचिव सरोज उईके ने लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के संचालक को अपने पत्र क्रमांक एफ 23-04/2021 20-3 नवा रायपुर ,अटल नगर दिनांक 16 जुलाई 2021 को पत्र जारी कर इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने का आदेश दिए थे। जिस पर संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को भी पत्र जारी कर प्रस्ताव मंगाए थे। जिस पर लगातार कार्रवाई जारी थी और अंततः बीते दिनों भेंट -मुलाकात में शहर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तिफरा नगर में स्व.आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलने की घोषणा की है। जिस पर कांग्रेसी नेताओं में आपसी में ही श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। जबकि उक्त मांग सर्वप्रथम सर्वव्यापी संपादक तरुण कौशिक ने किया था और आज इस घोषणा के लिए इन्होंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री और अन्य अफसरों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किए है।