प्रदेश में ईडी का अभियान जारी : कारोबारी ढेबर को किया गिरफ्तार- शराब घोटाले से जुड़ा है मामला, सीआरपीएफ कमांडो अनवर को लेकर पहुंचे कोर्ट

0

प्रदेश में ईडी का अभियान जारी : कारोबारी ढेबर को किया गिरफ्तार- शराब घोटाले से जुड़ा है मामला, सीआरपीएफ कमांडो अनवर को लेकर पहुंचे कोर्ट

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 मई 2023

रायपुर ।मार्च के महीने में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी । ED ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर लगातार पूछताछ और जांच इस मामले में की जा रही थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। इसके बाद कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ED ने ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। CRPF कमांडो अनवर को लेकर कोर्ट पहुंचे। शनिवार की दोपहर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया है। ED ने जज अजय सिंह की अदालत में ढेबर को पेशकर रिमांड की मांग की है। फिलहाल सुनवाई जारी है। ED सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी मामले की जांच चल रही है। ये प्रकरण पिछले साल सामने आए कोल मामले से अलग है।

महापौर एजाज पहुंचे ED कार्यालय,,,,,,,,
महापौर को ED दफ्तर बुलाया गया एक तरफ अनवर ढेबर पर गिरफ्तारी की कार्रवाई ईडी ने की। दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *