अटल विश्व विद्यालय में महिला सम्मान आयोजित : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर

367

अटल विश्व विद्यालय में महिला सम्मान आयोजित : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मार्च 2023

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय में आज दिनांक 11 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक और कर्मचारी महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ सुमोना भट्टाचार्य, डॉ पूजा पांडेय, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ और अध्यक्षता उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया जी थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव साहू ने किया। माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति आदि काल से भारतीय समाज में पूज्यनीय और सम्मानित रही है ।

मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गुप्ता ने माननीय कुलपति के महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी परम्परा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया ने कहा कि महिला दिवस मनाने का कारण यह है कि महिला को जो सम्मान समाज में मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। पी आर ओ हर्ष पांडेय, सौमित्र तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, सहायक कुलसचिव श्री रामेश्वर राठौर, डॉ श्रीया साहु, डॉ स्वाति रोज़ टोप्पो, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, जितेन्द्र गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, सौम्या तिवारी, आर एस ठाकुर, एस चक्रवर्ती, नरेंद्र पटेल, मनीष सक्सेना, राकेश यादव सहित विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक कर्मचारी गण उपस्थित थे।

About The Author

367 thoughts on “अटल विश्व विद्यालय में महिला सम्मान आयोजित : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर

  1. where can i get cheap mobic online [url=https://mobic.store/#]where buy mobic tablets[/url] how to get mobic tablets

  2. where can i buy mobic online [url=https://mobic.store/#]order generic mobic without rx[/url] get mobic without prescription

  3. neurontin capsules 600mg [url=https://gabapentin.pro/#]neurontin 600 mg pill[/url] brand name neurontin price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *