सिटी मॉल 36 बिलासपुर में बच्चों के लिए आधुनिक टंम्बल टाउन गेम जोन विशेष ऑफर के साथ : बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य शुभारंभ

0

सिटी मॉल 36 बिलासपुर में बच्चों के लिए आधुनिक टंम्बल टाउन गेम जोन विशेष ऑफर के साथ : बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य शुभारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मार्च 2023

बिलासपुर । स्वस्थ मनोरंजन के साथ बौद्धिक विकास के खेलों का परिसर टब्बल टाउन गेम जोन बिलासपुर के सिटी मॉल 36 में 2000sq. फीट में प्ले एरिया का निमार्ण किया गया है जो अब तक के अंचल के सबसे बड़े इंडोर गेम के रूप में आने वाले समर सीजन को देखते हुए प्रारंभ किया गया है । जहां बिलासपुर के बच्चे खेलने का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

बिलासपुर शहर के मंगल क्षेत्र में स्थित 36 मॉल में गत दिवस छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां उन्होंने 36 मॉल के नए गेम जोन का उद्घाटन किया, इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी और मॉल के कर्मचारी मौजूद रहे ,कार्यक्रम के दौरान आशीर्वचन देते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि, शहर के 36 मॉल में खुले गेम जोन से क्षेत्र के रहवासियों बच्चों महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी इतना ही नहीं गर्मी के दिनों में बच्चों को खेलने के लिए अत्याधुनि गेम्स का फायदा मिलेगा
विदित हो की 36 मॉल के गेम जोन उद्घाटन कार्यक्रम में रामनारायण साहू, आलोक त्रिपाठी, बी.के त्रिपाठी, डी एन देवांगन व पत्रकार गन सहित बड़ी संख्या में अंचलवासी और माल के कर्मचारी मौजूद रहे।

उक्ताश्य की जानकारी टमब्बल टाउन गेम जोन के प्रोपाइटर बाल कुमार त्रिपाठी ने दी।श्री त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेंपोलिंग पार्क में बंपर कार, सुपर बाईक, वीडियो गेम, हैमर, एयर हाकी, बास्केट बॉल, शूटिंग, क्रेजी टाय, का विशेष गिफ्ट के साथ खेल सकेंगे। समर सीजन के साथ परीक्षा उपरांत बच्चों को ऑपनिग आफर में बोनस रिचार्ज कूपन दिया जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को इसका फायदा व स्वस्थ मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *