बजट सत्र की पूर्व कैबिनेट बैठक 23 फरवरी को बांगो बुका में क्रूज पर : भूपेश मंत्रिमंडल और अफसर होंगे शामिल

1
CABINET-NEWS-scaled

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 फरवरी 2020

कोरबा। टूरिज्म के मानचित्र में छत्तीसगढ़ 23 फरवरी को नयी कहानी लिखेगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पानी के बीच कैबिनेट की बैठक होगी। ये इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा कोरबा का सतरेंगा । देश के चुनिंदा टूरिस्ट सेंटर के रूप में डेवलप किये जा रहे सतरेंगा के बांगो डैम में 23 फरवरी कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री भूपेश लेंगे। इस खास कैबिनेट के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कल कैबिनेट की हुई बैठक में ये प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा गया था, जिसमें उन्होंने सहमति जता दी है। दरअसल मुख्य सचिव आरपी मंडल की दिली तमन्ना बांगो डैम के डूबान क्षेत्र बुका और सतरेंगा को देश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप करने की है। पिछले दिनों वो अफसरों की टीम के साथ डैम में बोट के जरिये जायजा भी ले चुके हैं। दो महीने पहले तय हो चुका था कि कैबिनेट की बैठक करा CM समेत मंत्रियों को दिखाया जाए कि बांगो डेम में टूरिज्म की कितनी संभावनाएं हैं। कलेक्टर हर दूसरे-तीसरे दिन वहां चल रहे डेवलपमेंट वर्क की मानिटरिंग कर रही है। सचिव टूरिज्म अम्बलग्न पी भी कई बार बांगो का दौरा कर चुके हैं।

About The Author

1 thought on “बजट सत्र की पूर्व कैबिनेट बैठक 23 फरवरी को बांगो बुका में क्रूज पर : भूपेश मंत्रिमंडल और अफसर होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *