छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृस्टा डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर : पुण्यस्मरण के साथ हुई श्रद्धांजलि सभा 22 फरवरी 2023 को

0
IMG_20230222_100142

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृस्टा डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर : पुण्यस्मरण के साथ हुई श्रद्धांजलि सभा 22 फरवरी 2023 को

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 फरवरी 2023

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृस्टा,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ खूबचंद बघेल के पुण्यतिथि 22 फरवरी 2023 को उनके महान योगदान को पूण्य स्मरण व आत्मशात करते हुए । नगर के प्रबुद्ध जनों के आतिथ्य में विनम्र श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित गया । कार्यक्रम के वक्तागण ने उनकी महान योगदान को पुण्य स्मरण कर छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्वरूप एवं लोकहित पर अपने विचार रखे वही चौक प्रतिमा स्थल सौंदरीकरण के साथ साफ-सफाई और जल व्यवस्था हेतु निगम प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखने की सहमति समिति द्वारा तय किया गया । डॉ एल सी मडरिया, डॉ के के साव ,डॉ विनोद तिवारी,डॉ मंत राम यादव,डॉ हेमंत कौशिक, निलेश मशीह , बैसाखू भाई ,ज्ञान वर्मा ,राजेंद्र वर्मा ,राजेंद्र चंद्राकर, श्याम मूरत कौशिक, क्रांति साहू, डॉ नवनीत कुशल कौशिक सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम :- डॉ खूबचंद बघेल चौक सरकंडा बिलासपुर, प्रातः 9:00 बजे दिनांक 22 फरवरी 2023 को किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजक
भुवन वर्मा अध्यक्ष,रामकुमार वर्मा संरक्षक एवम समस्त सदश्य डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति बिलासपुर द्वारा किया गया । आभार क्रांति साहू ने किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *