प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति दुर्ग का जिला ईकाई कार्यकारिणी घोषित : बलराम चंद्राकर अध्यक्ष व विजेंद्र वर्मा महासचिव घोषित

0

प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति दुर्ग का जिला ईकाई कार्यकारिणी घोषित : बलराम चंद्राकर अध्यक्ष व विजेंद्र वर्मा महासचिव घोषित

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 फ़रवरी 2023

दुर्ग । प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के दुर्ग जिला ईकाई के कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष बलराम चंद्राकर भिलाई ने प्रदेश अध्यक्ष कान्हा कौशिक रायपुर और केंद्रीय समिति की सहमति से किया है, जिसमें जिले भर के छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों को स्थान दिया गया है। संरक्षक मंडल में हैं : सर्वश्री डॉ परदेशी राम वर्मा, डा सरला शर्मा, प्रदीप वर्मा, अरुण कुमार निगम, दुर्गा प्रसाद पारकर, डा हंसा शुक्ला, डा संजय दानी, विजय वर्तमान।सलाहकार में बलदाऊ राम साहू, नारायण प्रसाद चंद्राकर, रामकुमार वर्मा, डा डीपी देशमुख, डा दीनदयाल साहू,
राजेंद्र सोनबोइर, कृष्ण कुमार पाटिल, राजेंद्र हरमुख, ऋषभनारायण वर्मा, अन्तराम साहू, श्रीमती रजनी रजक, डा दुलारी चंद्राकर, सूर्यकांत गुप्ता, लक्ष्मीनारायण कुम्भकार,
गिरवर दास मानिकपुरी । विधि सलाहकार : संजीव तिवारी

पदाधिकारीगण-
अध्यक्ष:बलराम चंद्राकर। उपाध्यक्ष :गजराज दास महंत, डा राघवेन्द्र ‘राज’, किशोर तिवारी, नरेंद्र देवांगन, हेमन्त कुमार मढ़रिया, श्रीमती निशा तिवारी। महासचिव:विजेन्द्र वर्मा। सचिव:श्रीमती सुमित्रा शिशिर कामड़िया, नीलम जायसवाल, श्रीमती संगीता वर्मा, गीता शिशिर चंद्राकर। कोषाध्यक्ष:भागवत निषाद। प्रचार सचिव :रामदेव शर्मा, शुचि ‘भवि’।संगठन सचिव : काशीराम यादव, अजय उमरे। मीडिया प्रभारी:ओम प्रकाश अवसर, प्रदीप ताम्रकार, श्रीमती मेनका वर्मा। जिला प्रवक्ता : भुवन लाल शोरी, शशि तिवारी । कार्यकारिणी सदस्य : कमल कुमार घृतलहरे, लखन लाल साहू, जीवन लाल चंद्राकर, रत्नमाला वैष्णव, मेघकरण मार्कण्डे, छगनलाल सोनी, रूपा साहू, रजनी देवांगन, रमाशंकर सोनी, महेंद्र कुमार दिल्लीवार, महेंद्र देवांगन, इंद्रजीत सिंह दादर, धर्मेंद्र निर्मल, नरोत्तम लाल वर्मा, मनोज देवांगन, भूषण लाल पटेल, फागुराम कोसरे, आनंद तिवारी, अमीत वर्मा, जय कुमार धगेश, सतरोहन लाल वर्मा,विरेन्द्र देवांगन, हृदयांतर विश्वकर्मा,नीलकंठ देवांगन, टिकेश्वर सिन्हा । तहसील प्रमुख : पाटन-मुरारीलाल साव, धमधा-यशवंत वर्मा, बोरी-रिपुसुदन उमरे, दुर्ग- सीमा साहू घोषित कार्यकारिणी की बैठक शीघ्र आमंत्रित कर आगे की योजनाओं और कार्यक्रमों पर विचार किया जायेगा।उक्त जानकारी बलराम चंद्राकर अध्यक्ष व विजेंद्र वर्मा महासचिव ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *