छत्तीसगढ़ में बनी अवरनेस फिल्म “दा करोना फाइटर” ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट सोशल कॉज पुरस्कार

1

छत्तीसगढ़ में बनी अवरनेस फिल्म “दा करोना फाइटर” ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट सोशल कॉज पुरस्कार

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 फ़रवरी 2023

जयपुर । आर्यन फिल्म के द्वारा बनाई गई “फिल्म द फाइटर ” ने 5 फरवरी को आयोजित राजस्थान इंटेरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ सोशल कॉज फिल्म का खिताब जीता बता दें इसके पहले नोएडा फिल्म फेस्टिवल मे ” स्पेशल फेस्टिवल मेंशन” का खिताब जीत चुकी हैं इस फिल्म की ऑफिशल सिलेक्शन लेफ्ट आफ ग्लोबल नेटवर्क में हो चुका है। इस फिल्म का पोस्टर लॉन्चिंग महामहिम राज्यपाल सु. श्री अनसूया उके मैडम ने किया है जिसका टीज़र लॉन्चिंग बिलासपुर संभाग डिविजनल कमिश्नर डॉक्टर संजय अलंग (lAS) ने किया है ।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अनीकृति चौहान और आकाश सोनी है इस फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन रामानंद तिवारी के द्वारा किया गया है इस फिल्म की कालात्मक सहयोग डॉक्टर संजय अलंग तथा डॉ प्रमोद महाजन (CMHO )बिलासपुर संभाग एक मुख्य भूमिका में नजर आए यह फिल्म के करोना दौरान डॉक्टर की भूमिका को दर्शाया गया है इस गंभीर विषय में ध्यान देते हैं। पारुल माथुर (s.s.p), अजय त्रिपाठी( नगर निगम कमिश्नर), शैलेश पांडे, रतनलाल डांगी (l.g), अंशिका पांडे (डिप्टी कलेक्टर ) ने इस फिल्म में सहयोग और अपना वीडियो बाइट दिया इस फिल्म में कलाकार के रूप में अखिलेश वर्मा, कुलदीप सिंह, सोनू महंत, विवेक दुबे, सूर्या पासी, सुधा जांगड़े, निशा और यश ने काम किया फिल्म मे राहुल वर्मा (DOP), रवि पटेल (BGM), डॉबिंग स्वप्निल स्टूडियो और एडिटिंग देवा शीश मोइतरे (अर्पणा film ) ने फिल्म किया है।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ में बनी अवरनेस फिल्म “दा करोना फाइटर” ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट सोशल कॉज पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *