माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिकोत्सव : वाइब्रेट चाइल्डहुड 23 में स्कूली बच्चों ने दिखाए हुनर, प्रतिभावान हुए सम्मानित : डॉ बांधी, डॉ पूर्णेदु, डॉ प्रमोद, डॉ सुनील के आतिथ्य में हुआ आयोजन

2

माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिकोत्सव : वाइब्रेट चाइल्डहुड 23 में स्कूली बच्चों ने दिखाए हुनर, प्रतिभावान हुए सम्मानित : डॉ बांधी, डॉ पूर्णेदु, डॉ प्रमोद, डॉ सुनील के आतिथ्य में हुआ आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जनवरी 2023

बिलासपुर । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उसलापुर का प्रथम वार्षिकोत्सव “वाइब्रेंट चाइल्डहुड 2023 ” का आयोजन स्कूल कैंपस में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, अध्यक्षता डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना प्रांत संघचालक छत्तीसगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद तिवारी ,डॉ सुनील गुप्ता रहे हैं । भव्य गरिमामय आयोजन में स्कूली बच्चों के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें देश भक्ति, धार्मिक एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नृत्य व गीत संगीत के साथ बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रस्तुति दिए ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर बांधी ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों में स्कूली शिक्षा के अलावा राष्ट्रीयता के साथ नैतिक शिक्षा दिया जा रहा है जो निश्चित ही राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय पहल है । डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें स्कूलों में पाठ्यक्रम के अलावा नौनिहालों को सच्ची मानवता का पाठ पढ़ने के साथ राष्ट्र सर्वोपरि का ज्ञान देना जरूरी है जो निश्चित ही उज्जवल भविष्य के साथ ऊर्जावान चरित्रवान बच्चों का निर्माण एक सराहनीय कदम होगा । डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ सुनील गुप्ता ने भी स्कूल प्रबंधन , अभिभावकों व बच्चों को प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दिए । स्कूल के संचालक डॉ संजना तिवारी ने अपनी प्रस्तावना में संस्थान में उपलब्ध सुविधाएं एवं कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी । प्राचार्य सुभद्रा जोगलेकर मैडम ने सभी अतिथि एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किये ।

कार्यक्रम में ज़ी स्कूल के बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुति पर प्रशस्ति पत्र व उपहार के साथ शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया । वही साल भर के अलग-अलग परफॉर्मेंस पर अनेक बच्चों एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है ।जिसमें मैक्सिमम अटेंडेंस पर अंकित चंद्राकर, बेस्ट टर्नआउट पर तस्मीया तिगला, परफेक्ट होमवर्क पर आशी तेजल पटेल, बेस्ट अनुशासित पर अनन्या शर्मा, बेस्ट अकैडमी का सम्मान ईशान पांडे शिवांश श्रीवास्तव , खेल में शरद बिरको, मोस्ट हेल्पफुल नेचर पर शिवांगी सिंह, कुशाग्र साहू, वही बेस्ट दीदी रुकमणी चतुर्वेदी, मोस्ट हेल्पफुल पर्सन पर मनीष महिपाल, राकेश मनहर ,बिरिज जांगड़े, जोगिंदर कुर्रे , अर्णबकांत चौधरी को सम्मानित किया गया । स्कूल के वार्षिक उत्सव में हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद तिवारी, डॉक्टर एल सी मढ़रिया, मनीष राय, आरके तावाडकर, निर्मल शेफाली घोष , रेखा मदन मोहन गुल्ला,संतोषी भुवन वर्मा, अजय तिवारी,नीलेश मसीह ,किशोर दुबे, सीमा वर्मा,मोहित श्रीवास,बी पी राय सहित बड़ी संख्या में माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चे अभिभावक गण विशेष रूप से उपस्थित थे ।

About The Author

2 thoughts on “माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिकोत्सव : वाइब्रेट चाइल्डहुड 23 में स्कूली बच्चों ने दिखाए हुनर, प्रतिभावान हुए सम्मानित : डॉ बांधी, डॉ पूर्णेदु, डॉ प्रमोद, डॉ सुनील के आतिथ्य में हुआ आयोजन

  1. Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *