
अटल विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण पर व्याख्यान : रिसर्च किसी भी विश्व विद्यालय का प्राण वायु है- वीं के श्रीवास्तव कुलपति एम एस विश्वविद्यालय बड़ोदा
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2023

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में विश्व विद्यालय व्याख्यान माला प्रकोष्ठ के द्वारा पर्यावरण पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एम् एस विश्व विद्यालय बड़ौदा के कुलपति विजय कुमार श्रीवास्तव थे तथा अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया। कार्यक्रम संचालन डॉ रश्मि गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि श्री वी के श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण और नैक ग्रेडेशन में विश्व विद्यालय स्तर पर बेहतर क्या कर सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वक्षता मिशन में विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को कैसे जोड़ा जा सकता इसे उदाहरण सहित बताया। एन एस एस और एनसीसी कैडेट्स को कैसे इसमें शामिल कर सकते हैं। टीसी विथ वीसी, वेस्ट में से वेल्थ योजना, वेस्ट से एनर्जी,सोलर एनर्जी,वाटर हार्वेस्टिंग, वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने अंत में पांच संकल्प सुत्र -शिक्षा के साथ दीक्षा, प्रकृति के साथ संस्कृति, सभ्यता के साथ संस्कार, ज्ञान के साथ विज्ञान, ज्ञान के साथ अनुसंधान भी प्रदान किए जिसे विश्व विद्यालय स्तर पर अपना कर सर्वश्रेष्ठ बना जा सकता है। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण के द्वारा प्रश्न भी पूछे गए जिन्हें उन्होंने सहजता के साथ जवाब दिया। अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ कलाधर, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डॉ गौरव साहू, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, सौम्या तिवारी सहित विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक अधिकारी गण उपस्थित थे। आभार प्रकट धर्मेन्द्र कश्यप ने किया।