महामाया आई टी आई में ध्वजारोहण: खमतराई में मनायी गई गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ
महामाया आई टी आई में ध्वजारोहण: खमतराई में मनायी गई गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2023

बिलासपुर । गणतंत्र दिवस पर संस्थान संचालक श्री एस.एल.साहू ने ध्वजारोहण किये। श्री साहू ने इस मौके पर अपने भाषण पर बताये की आज के दिन ही भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था ,जो दुनिया के विशाल संविधान है।हम सभी को संविधान में वर्णित कानून या धारा का पालन कर,तिरंगे का सम्मान एवं देश की रक्षा करना चाहिए। गणतंत्र दिवस पर संस्थान के बालक-बालिकाओं ने भाषण, गीत, कविता, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। श्री साहू ने इस मौके पर संस्थान में आयोजित खेल-कूद,रक्तदान शिविर के रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किये।
कार्यक्रम में सभी व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी बालक-बालिकाएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के पी.एस.राठौर, राजेश साहू,ज्ञानचंद्र साहू ,वीरेंद्र रात्रे,मनोज गौरव,ठाकुर सिंह,ज्ञानेश्वर, कृष्णा,ब अरुण,अजय,अभिनय,बलराम रजत,सरिता साहू,गीतांजली, सुनीता, अनिता, एवं समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
About The Author


Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.