कलेक्टर सौरभ कुमार ने पार्षद श्रद्धा जैन को दिलाई शपथ : ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की भाजपा पार्षद ने ली शपथ

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2023

बिलासपुर। कुदुदंड वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रद्धा जैन को आज जिलाधीश सौरभ कुमार ने शपथ दिलाई। महापौर रामशरण यादव तथा सभापति शेख़ नजीरुद्दीन की मौजूदगी में श्रद्धा जैन ने सत्य निष्ठा और इमानदारी के साथ काम करने की शपथ ली। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन ने नवनिर्वाचित पार्षद को बधाई दी । सभापति ने श्रद्धा जैन को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश, एमआइसी मनीष गढ़वाल, पार्षद श्याम पटेल, पार्षद राजेश शुक्ला, पार्षद सुनीता मानिकपुरी ,पार्षद विजय यादव, अमरजीत सिंह दुआ, मंडल अद्यक्ष अजीत भोगल, महामंत्री लक्ष्मी नारायण कश्यप , महामंत्री अमित चतुर्वेदी, पार्षद सुरेश टंडन, जमुना यादव अलावा भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे। श्रद्धा जैन ने कहा है कि वार्ड के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगी। नाली पानी सड़क बिजली के अलावा राज्य शासन की योजनाओं एवं केंद्र सरकार की सभी बड़ी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए वह पहल करेंगी।

चुनाव प्रभारी अमरजीत सिंह दुआ ने कहा-कुदुदंड की पार्षद ने जनता से जो वादे किए वह पूरा करेंगी

आज शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा के चुनाव प्रभारी अमरजीत सिंह दुआ के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । चुनाव प्रभारी अमरजीत दुआ ने कहा है कि कुदुदंड की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया और श्रद्धा जैन के रूप में भाजपा का पार्षद बनाकर नगर निगम ने भेजा है । श्रद्धा जैन ने कुदुदंड की जनता से जो वादे किए हैं वह पूरा होगा। और वार्ड में प्रत्येक समस्याओं का निराकरण भी श्रद्धा जैन के द्वारा किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद कर्ताओं ने श्रद्धा जैन को फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजीत भोगल चुनाव प्रभारी अमरजीत दुआ पार्षद सुनीता मानिकपुरी विजय यादव, राकेश चंद्राकर के अलावा बबलू कश्यप, जमुना यादव, कमल जैन, राजेंद्र राजपूत, संदीप शुक्ला, वैभव गुप्ता आशीष आदिले , अमर सिंह ठाकुर, वैभव गुप्ता विष्णु कौशिक,राम अवतार, सरिता ठाकुर, संजय साहू भागवत साहू दुर्गेश गुप्ता सरिता साहू संजय ठाकुर, मुस्कान रजक, रागिनी सूर्यवंशी, खुशी सूर्यवंशी, निशा जैन, संध्या ठाकुर के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।उक्त जानकारी वार्ड प्रभारी कमल जैन वार्ड क़्र- 16 ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *