अटल विश्व विद्यालय में कुल उत्सव में हुआ पंडवानी गायन और लोक संस्कृति का आयोजन
अटल विश्व विद्यालय में कुल उत्सव में हुआ पंडवानी गायन और लोक संस्कृति का आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 दिसंबर 2022
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में 11 वे कुल उत्सव के दुसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पंडवानी गायन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एल पी पटेरिया माननीय कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ थे। अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया उन्होंने अपने उद्बोधन में विश्व विद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहभागिता के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती ऋतु वर्मा ने अपने उद्बोधन में लोक संस्कृति को छत्तीसगढ़ प्रदेश का अनिवार्य हिस्सा माना। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एल पी पी पटेरिया माननीय कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के सांस्कृतिक प्रतियोगिता का तारीफ़ करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने लोक संस्कृति को समृद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश की अनुपम छटा मानते हुए कहा कि यहां की लोक संस्कृति ने इस प्रदेश को सम्पूर्ण विश्व में प्रसिद्ध किया है।
इस अवसर पर अकादमिक एवं प्रशासनिक विकास केन्द्र द्वारा आई सी टी की कार्यालयीन उपयोगिता विषय पर आधारित प्रशासनिक विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। धन्यवाद् ज्ञापन कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे जी ने किया। श्रीमती ऋतु वर्मा ने ने महाभारत के भगवान श्री कृष्ण के परिजात वृक्ष के लिए देवराज इन्द्र से युद्ध का लोक गायन की पंडवानी में प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, सहायक कुलसचिव श्री रामेश्वर राठौर, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ कलाधर, सहित विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीया साहु ने किया।