डॉ प्रशांत द्विवेदी डायरेक्टर आरोग्य हॉस्पिटल : आई एम ए का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

1

डॉ प्रशांत द्विवेदी डायरेक्टर आरोग्य हॉस्पिटल : आई एम ए का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 दिसंबर 2022

बिलासपुर । ज्ञातव्य हो की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आई. एम. ए. बिलासपुर के वार्षिक चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुऐ उक्त चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डॉ. के. के. जायसवाल (पूर्व आई. एम.ए. अध्यक्ष ) थे। बिलासपुर आई. एम. ए. की गौरवशाली परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी सभी पदाधिकारी आम सहमति से निर्विरोध मनोनीत किये गये। चुनाव परिणाम दिनांक 14.12. 2022 को आई. एम. ए. भवन में घोषित किये गये।

इसमें डॉ. प्रशांत द्विवेदी (डायरेक्टर, आरोग्य हॉस्पिटल) को सर्वसम्मति से आई. एम. ए. अध्यक्ष के लिये मनोनित किया गया। ज्ञातव्य हो की डॉ. प्रशांत द्विवेदी बिलासपुर हॉस्पिटल बोर्ड के चेयरमेन भी है। साथ ही वह छत्तीसगढ़ आई. एम. ए. राज्य शाखा के प्रांतीय सचिव पद की भी जिम्मेदारी सम्हाल रहे है।

आई. एम. ए. उपाध्याक्ष के रूप मे डॉ सतीश श्रीवास्तव, डॉ. सुनील केडिया ( अपोलो हॉस्पिटल ) डॉ. श्रीमति उषा शिंदे का चयन किया गया। वर्ष 2024 कि लिये डॉ. अखिलेश देवरस आई. एम. ए. अध्यक्ष मनोनित किये गये। आई एम ए से सेकेटरी पद के लिये डॉ. शशिकांत साहू मनोनित हुऐ।

जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉ. पुष्कल द्विवेदी एवं डॉ. मुकेश वलेचा चुने गये कोषाअध्यक्ष डॉ. संतोष गेमनानी चुनें गये। एग्जिक्युटीव सदस्य के रूप में डॉ. कमलेश मौर्य, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. भावना रायजादा डॉ. निताशा सोनी, डॉ. ममता सलुजा, डॉ. शिरिश मिश्रा, डॉ. आलोक शुल्तानिया, डॉ. विजय कुमार है। इस कार्यक्रम में आई एम ए के पूर्व विरष्ठ सदस्य एवं कई भूत पूर्व आई. एम. ए. अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। डॉ. जी वी सिंह, डॉ. अखिलेश वर्मा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण कॉल्विट, डॉ. हेमंत चटर्जी, डॉ. आशुतोष तिवारी, डॉ. अविजित रायजादा, डॉ. संजीव जैन, डॉ. संदीप तिवारी (वर्तमान आई. एम.ए. अध्यक्ष) डॉ. मनोज राठौर, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रमोद जायसवाल, डॉ. प्रसन्न सिंह, डॉ. अभिषेक घाटगे, सहित बड़े संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।

निर्वाचित आई. एम. ए. अध्यक्ष डॉ. प्रशांत द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे बिलासपुर आई. एम. ए. की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुऐ आई. एम. ए. सदस्यों की बेहतरी के लिये सतत कार्य करेंगे साथ में उन्होनें ये भी कहा कि जिस तरह कोरोना काल मे बिलासपुर के चिकित्सकों ने पूरे सर्मपण के साथ बिलासपुर के मरीजों की सेवा कि, उसी प्रकार आने वाले समय में भी हम अपनें समाजिक दायित्वों को निर्वाह करेंगे एवं बिलासपुर की जनता एवं प्रशासन के साथ ताल मेल कर अपनें सामाजिक दायित्वों का निम करेंगे एवं बिलासपुर की जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवायेंगे।

About The Author

1 thought on “डॉ प्रशांत द्विवेदी डायरेक्टर आरोग्य हॉस्पिटल : आई एम ए का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *